IND vs SL 2nd T20: सूर्या के 'पंच' ने श्रीलंका को किया पस्त, सीरीज में 2-0 की ली बढ़त
IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका का आज दूसरा मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया है. बारिश के कारण ओवरों की कटौती हुई है और भारत को DLS के मुताबिक 8 ओवरों में 78 रनों का टारगेट मिला था जिस टीम इंडिया ने तीन विकेट गवाकर बड़े ही आसानी से मैच को जीत लिया है.
IND vs SL 2nd T20:भारत और श्रीलंका का आज दूसरा मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया है. बारिश के कारण ओवरों की कटौती हुई है और भारत को DLS नियमों के मुताबिक 8 ओवरों में 78 रनों का टारगेट मिला था जिस टीम इंडिया ने तीन विकेट गवाकर बड़े ही आसानी से मैच को जीत लिया है. टीम इंडिया ने ट्रांस जीतकर गेंदबाजी के लिए उतरी थी और श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बना पाए थे.
सूर्या की कप्तानी में सीरीज की शुरूआत
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज जीत से शुरूआत की है. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी बतौर कोच इंटरनेशनल स्टेज पर सीरीज जीत से कोचिंग करियर का आगाज किया है. सीरीज का तीसरा और आखिरी T20 मैच मंगलवार (30 जुलाई) को पल्लेकल में खेला जाएगा.
#TeamIndia complete a 7 wicket win over Sri Lanka in the 2nd T20I (DLS method) 🙌
— BCCI (@BCCI) July 28, 2024
They lead the 3 match series 2-0 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/R4Ug6MQGYW#SLvIND pic.twitter.com/BfoEjBog4R
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.
भारत की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.