IND vs SL: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 50 रनों पर किया ऑल आउट, सिराज ने झटके 6 विकेट
IND vs SL: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्रडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर ढेर हो गई.
IND vs SL Asia Cup 2023 Final Innings Highlights: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्रडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर ढेर हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट कर रह गई. भारतीय टीम के खिलाफ किसी भी विपक्षी टीम का यह सबसे कम स्कोर है.
Lowest totals in an ODI final
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) September 17, 2023
50 SL vs Ind Colombo RPS 2023 *
54 Ind vs SL Sharjah 2000
78 SL vs Pak Sharjah 2002
81 Oman vs Namibia Windhoek 2019
Lowest totals for Sri Lanka in ODIs:
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) September 17, 2023
43 vs South Africa, 2012
50 vs India, Today*
55 vs West Indies, 1986 #AsianCup2023 #INDvsSL
तेज गेंदबाजों ने चटकाए सभी 10 विकेट -
एशिया कप के खिताबी मुकाबले में मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. दिलचस्प बात यह रही कि श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने चटकाए. एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
Sensational bowling display from #TeamIndia! ⚡️ ⚡️
6⃣ wickets for Mohd. Siraj
3⃣ wickets for vice-captain Hardik Pandya
1⃣ wicket for Jasprit Bumrah
Target 🎯 for India - 51#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/kTPbUb5An8
प्रेमदासा स्टेडियम में आया सिराज का तूफान -
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सिराज के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों घुटने तक दिए. सिराज ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ महज 21 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दाशुन शनाका को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखया.
7⃣-1⃣-2⃣1⃣-6⃣
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
It was a SPELL! 🪄
The many moods of a captivating Mohd. Siraj bowling display! 👏 👏#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvSL | @mdsirajofficial pic.twitter.com/1yCj5LxSsy
श्रीलंका के 9 बल्लेबाज नहीं पार कर सके दहाई का आंकड़ा -
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. सिर्फ कुसल मेंडिस 17 रन और दुशन हेमंथा 13 रन ही दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल रहे. वहीं पथुम निसांका 02 रन, कुसल परेरा 00, सदीरा समराविक्रमा 00, चरिथ असालंका 00, धनंजय डी सिल्वा 04 रन, दसुन शनाका 00, दुनिथ वेल्लालागे 08 रन और प्रमोद मधुशन 01 रन बनाकर आउट हुए.