IND vs SL Asia Cup 2023 Final Innings Highlights: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्रडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर ढेर हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट कर रह गई. भारतीय टीम के खिलाफ किसी भी विपक्षी टीम का यह सबसे कम स्कोर है.
एशिया कप के खिताबी मुकाबले में मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. दिलचस्प बात यह रही कि श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने चटकाए. एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सिराज के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों घुटने तक दिए. सिराज ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ महज 21 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दाशुन शनाका को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखया.
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. सिर्फ कुसल मेंडिस 17 रन और दुशन हेमंथा 13 रन ही दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल रहे. वहीं पथुम निसांका 02 रन, कुसल परेरा 00, सदीरा समराविक्रमा 00, चरिथ असालंका 00, धनंजय डी सिल्वा 04 रन, दसुन शनाका 00, दुनिथ वेल्लालागे 08 रन और प्रमोद मधुशन 01 रन बनाकर आउट हुए. First Updated : Sunday, 17 September 2023