IND vs SL: भारतीय टीम ने 37 गेंदों में जीत लिया एशिया कप का खिताब, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SL: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की गेंदें शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने 263 गेंदों पहले यह मुकाबला जीत लिया.

calender

IND vs SL Final Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से गेंद और बल्ले दोनों से एकतरफा और शानदार प्रदर्शन देखने के लिए मिला. श्रीलंकाई टीम के कप्तान दाशुन शनाका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन पूरी टीम 15.2 ओवरों में सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई.

भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 6.1 ओवरों में हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के साथ वनडे क्रिकेट में कुछ नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं.

वनडे में गेंदों के लिहाज से भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत -

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की गेंदें शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने 263 गेंदों पहले यह मुकाबला जीत लिया. इससे पहले साल 2001 में भारतीय टीम ने वनडे में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी. केन्या के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने ब्लोंमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंदें शेष रहते मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

वनडे फाइनल में दूसरी बार 10 विकेट से जीता भारत -

वनडे क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम ने दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की है. इससे पहले साल 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के जीत दर्ज की थी.

इसके बाद इस इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 118 रनों का लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के हासिल किया था. वहीं तीसरे नंबर पर भी अब भारतीय टीम है, टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए अपनी जगह बनाई है.

भारत ने दर्ज की वनडे इतिहास के फाइनल में सबसे ज्यादा गेंदे शेष रहते हुए जीत -

बता दें कि भारतीय टीम अब किसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा गेंदे शेष रहते हुए जीत दर्ज करने के मामले पहले स्थान पर है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 263 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर था, जब उन्होंने सिडनी के मैदान पर साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को 226 गेंदें शेष रहते हुए अपने नाम किया था. First Updated : Sunday, 17 September 2023