IND vs WI 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे में मौसम का कैसा रहने वाला है मिजाज? जानिए क्या है लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

IND vs WI 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले के दौरान 7 प्रतिशत ही बारिश होने की उम्मीद है.

IND vs WI 1st ODI Weather Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी पसीना बहाया है. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज का भी हिस्सा होंगे.

इस मुकाबले के दौरान बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले के दौरान 7 प्रतिशत ही बारिश होने की उम्मीद है. इससे पहले टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के आखिरी दो दिन बारिश की वजह से खेल प्रभावित हुआ था.

गौरतलब हो कि भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल में मुकाबले का आयोजन होगा. एक समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस मुकाबले के दौरान बारिश खेल बिगाड़ सकती है. हालांकि बारिश की संभावना महज 7 प्रतिशत ही है. यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मुकाबले के दौरान आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं. 

वहीं अगर इस मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन को मौका मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को भी टीम जगह मिल सकती है.

भारतीय टीम तेज गेंदबाज उमरान मलिक, मुकेश कुमार और जयदेव उनादकट को मौका दे सकती है. स्पिन गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. गौरतलब हो कि वनडे से पहले टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था.

टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी. लेकिन दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. लिहाजा सीरीज भारतीय टीम के नाम रही थी. अब तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद पांच मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आयोजन किया जाएगा.

calender
27 July 2023, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो