IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से दी मात, अश्विन ने चटकाए 12 विकेट

IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रन से हराया हैं. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरिज 1—0 से बढ़त हासिल कर ली है. अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट अपने नाम किए.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • अश्विन ने दूसरी पारी में चटकाए सात विकेट
  • टेस्ट में डेब्यू करने वाले यशस्वी को दिया गया मैन ऑफ द मैच
  • भारत ने दो टेस्ट में की सीरिज में 1-0 से बढ़त हासिल की

India vs West Indies 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए टेस्ट सीरिज के पहले मुकाबले टीम इंडिया का बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 421 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 7 और कुल 12 विकेट हासिल किए है. 

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और 150 रन के स्कोट पर सिमट गई थी. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी. रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़ते हुए इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. कप्तान रोहित ने 103 रन की शानदार पारी खेली। टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले यशस्वी ने 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है. इसके अलावा विराट कोहली ने 76, जडेजा ने 37 रन बनाए. भारत ने अपनी पारी को 421 रनों और पांच विकेट पर घोषित कर थी. तब तक भारत ने 271 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी थी. 

अश्विन की फिरकी में फंसे वेस्टइंडीज बल्लेबाज 

मैच के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में जब टीम इंडिया ने अपनी पारी को घोषित किया उस दौरान खेल के लगभग 50 ओवर बाकी थे. अश्विन की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों मजबूर नजर आए. अश्विन ने विंडीज ने को समेटने में ज्यादा समय नहीं लिया. महज 58 के स्कोर पर विंडीज की आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी थी. जबकि 130 रन के स्कोट पर पूरी टीम सिमट गई. अश्विन ने अपने करियर में 8वीं बार 10 या उससे अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा किया. यशस्वी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

calender
15 July 2023, 06:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो