Ind vs WI 2nd ODI: दूसरे मुकाबले में मिला आराम तो विराट कोहली बने 'वॉटर ब्वॉय', ऐसे जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो

Ind vs WI 2nd ODI: दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव देखने के लिए मिले, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया. इस दौरान विराट कोहली 12वें खिलाड़ी की भूमिका में दिखे, जो मैदान पर खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाते हुए नजर आए.

Virat Kohli Carry Drinks During Break: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पहुंच गई है. कैरेबियाई टीम ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव देखने के लिए मिले, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिए जाने का फैसला लिया गया. इस दौरान विराट कोहली इस मुकाबले में 12वें खिलाड़ी की भूमिका में नजर आए, जो मैदान पर खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाते हुए नजर आए.

इस समय भारतीय टीम विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मुकाबले में खेलने उतर रही है. दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी इसी की झलक एक देखने को मिली जब टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आए. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह पर टीम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिला.

दूसरे मुकाबले में कोहली को आराम तो मिला लेकिन भारतीय पारी के दौरान ओवरों के बीच ब्रेक में वह खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय पारी के 37वें ओवर में विराट कोहली जब ड्रिंक्स लेकर गए तो उस समय शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव क्रीज में मौजूद थे.

ईशान किशन को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन -

वहीं अगर दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह बेहद ही निराशा करने वाला था. इस मुकाबले में ईशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद पूरी टीम महज 181 रनों पर ढेर हो गई.

ईशान किशन ने जरूर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रवभावित किया और शानदार अर्धशतकीय (55 रनों) पारी खेली. इसके अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. वहीं अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला मंगलवार 1 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है.

Topics

calender
30 July 2023, 05:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो