Ind vs WI 2nd Test: भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, ध्वस्त हुआ श्रीलंका का 22 साल पुराना महारिकॉर्ड
Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम के सामने जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य रखा है.
Ind vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम के सामने जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य रखा है. टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने टी-20 अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 44 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की पारी खेली, तो वहीं ईशान किशन भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूटने में कामयाब रहे.
भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड -
बता दें कि इस मुकाबले की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 11.5 ओवर में 98 रन जोड़े. रोहित शर्मा44 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को 100 रन का आंकड़ा सिर्फ 12.2 ओवर में पार कराया. भारतीय टीम ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन का आंकड़ा पार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ध्वस्त हुआ 22 साल पुराना रिकॉर्ड -
बता दें कि रोहित ब्रिगेड ने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. भारतीय टीम ने 100 रन का आंकड़ा सिर्फ 74 गेंदों में पार किया. साल 2001 में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 100 रन के आंकड़े तक 13.2 ओवर (80 गेंदों) में पहुंची थी.
ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी -
वहीं रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार आगाज के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से रंग जमाया. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 34 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेली. ईशान की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने बेहद तेजी से 150 रन का आंकड़ा पार किया. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने अपनी पारी 2 विकेट खोकर 181 रन पर घोषित कर दी.