IND vs WI 2nd Test: ऋषभ पंत के बल्ले से ईशान किशन ने लगाया टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक, मुंबई इंडियंस ने शेयर की फोटो

IND vs WI 2nd Test: मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें ऋषभ पंत का बल्ला नजर आ रहा है. ईशान ने अर्धशतक के बाद ऋषभ पंत को शुक्रिया भी कहा था.

Ishan Kishan, IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. ईशान किशन डेब्यू टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. ईशान किशन ने भारत के लिए दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. ईशान के लिए यह अर्धशतक बहुत खास रहा. इस मुकाबले में ईशान ने ऋषभ पंत के बल्ले का उपयोग किया.

मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें ऋषभ पंत का बल्ला नजर आ रहा है. ईशान ने अर्धशतक के बाद ऋषभ पंत को शुक्रिया भी कहा था. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस ने ऋषभ पंत और ईशान किशन की फोटो शेयर की है. इसमें ऋषभ पंत और ईशान किशन एक ही बल्ला लिए हुए नजर आ रहे है.

इस तस्वीर को 10 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. ईशान किशन ने भारत के लिए दूसरी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली. ईशान किशन ने मुकाबले के बाद ऋषभ पंत को शुक्रिया भी कहा. 

गौरतलब है कि भारत के लिए ईशान किशन वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट डेब्यू बहुत पहले ही कर चुके थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन अब ईशान टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर चुके हैं. ईशान ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में डेब्यू वनडे मुकाबला खेला था.

इससे पहले टी20 क्रिकेट में डेब्यू मार्च 2021 में किया था. ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले से टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. भारत के लिए ईशान किशन 27 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने कुल 653 रन बनाए हैं, साथ ही 14 वनडे मुकाबलों में ईशान किशन कुल 510 रन बना चुके हैं.

calender
24 July 2023, 09:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो