IND vs WI 2nd Test: फोन पर मां से बात करते समय भावुक हुए मुकेश कुमार, BCCI ने शेयर किया वीडियो

IND vs WI 2nd Test: त्रिनिदाद टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन ने मुकेश कुमार को डेब्यू कैप सौंपी. ऐसे में अब BCCI ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने ट्विटर हैंडल पर मुकेश कुमार का एक वीडियो शेयर किया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs WI 2nd Test, Mukesh Kumar phone call to mother after test debut: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 86 रन पर 1 विकेट था. भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मुकेश कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. 

BCCI ने शेयर किया वीडियो -

त्रिनिदाद टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन ने मुकेश कुमार को डेब्यू कैप सौंपी. ऐसे में अब BCCI ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने ट्विटर हैंडल पर मुकेश कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. BCCI ने कैप्शन देते हुए लिखा कि कोई सपना छोटा नहीं होता.

मां से बात कर भावुक हुए मुकेश कुमार -

बता दें कि डेढ़ मिनट लंबे वीडियो में मुकेश कुमार अपने टेस्ट डेब्यू के बाद अपनी मां से फोन पर बात कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत मुकेश कुमार के दरवाजा खोलने से हो रही है. इसके बाद मुकेश ने कहा कि आज मुझे डेब्यू कैप मिली 308, जो अश्विन भाई ने दी. यह मेरी जिंदगी का सबसे जरूरी दिना था, इतने सालों की मेहनत का फल मुझे आज जाकर मिला.

मां को नहीं मालूम भारत के लिए खेलने का महत्व -

वहीं मुकेश कुमार ने अपनी मां को फोन किया और कहा कि इतने साल जो पूजा-पाठ आप कर रही थी, आज वो रंग लाई है. उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं. आज मैंने देश के लिए खेला, जिस पर मां ने जवाब दिया कि मैं आगे बढ़ते रहो, मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है. इसके बाद मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी मां को नहीं मालूम कि वह भारत के लिए खेलना क्या है, बस उन्हें यह मालूम है कि मेरा बेटा आगे बढ़ता रहे.

मां के कलेजे का टुकड़ा हैं मुकेश कुमार -

मुकेश कुमार ने कहा, "मेरे लिए यह पल बेहद खास है. वह मुझे अपने कलेजे का टुकड़ा बना के रखती हैं. मैं अपने एहसास को बयान नहीं कर सकता हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या बोलना चाहता हूं. खुशी से मेरे हाथ भी कांप रहे हैं, मैं बहुत खुश हूं."

calender
22 July 2023, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो