IND vs WI 2nd Test: मुकेश कुमार ने टेस्ट करियर के पहले विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया- "कोहली-रोहित ने कैसे..."

IND vs WI 2nd Test: मुकेश ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चलते यह पल यादगार हो गया था. मुकेश ने कहा कि रोहित और कोहली ने पहले विकेट के लिए उन्हें गले लगाकर बधाई दी थी.

IND vs WI 2nd Test, Mukesh Kumar: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने टेस्ट डेब्यू किया. मुकेश कुमार ने पहली पारी में दो विकेट चटकाए. मुकेश ने करियर के पहले टेस्ट विकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी.

मुकेश ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चलते यह पल यादगार हो गया था. मुकेश ने कहा कि रोहित और कोहली ने पहले विकेट के लिए उन्हें गले लगाकर बधाई दी थी. गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश कुमार ने त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किए.

मुकेश के टेस्ट करियर का पहला शिकार किर्क मैकेंजी बने. मैकेंजी 32 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. मुकेश कुमार ने कहा कि, "जब मैंने पहला टेस्ट विकेट लिया, विराट कोहली भैया और रोहित शर्मा भैया ने मुझे गले लगाया और हाथ मिलाया. यह मेरे लिए अविश्वसनीय और अद्भुत रहा, क्योंकि मैं जिनको टीवी पर देखता रहा हूं, उन्होंने मुझे गले लगाया. यह मेरे लिए बहुत ही खास और यादगार पल था." 

गौरतलब हो कि मुकेश कुमार का घरेलू मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 70 पारियों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान मुकेश ने 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. मुकेश ने लिस्ट ए के 24 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाए हैं. मुकेश कुमार टी20 मुकाबलों में 32 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मुकेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक फर्स्ट क्लास मैच में 84 रन खर्च करते हुए 8 विकेट लेना रहा है. वहीं लिस्ट ए मुकाबले में 71 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. 

बता दें कि त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने कुल 438 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 255 रन पर ढेर हो गई. अब कैरेबियाई खिलाड़ी दूसरी पारी खेल रहे हैं. वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं.

calender
24 July 2023, 06:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो