IND vs WI 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन की करिश्माई गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट के उड़े होश, लौटना पड़ा पवेलियन, देखें वीडियो

IND vs WI 2nd Test: रविचंद्रन आश्विन ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को बोल्ड आउट किया.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs WI 2nd Test: भारतीय टीम के भरोसेमंद और अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं. आश्विन ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को बोल्ड आउट किया. जिसके बाद आश्विन की जमकर तारीफ हो रही है.

कैरेबियाई टीम की शुरुआत मजबूत रही और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने शुरू से ही नेतृत्व किया, जिससे मेजबान टीम को भारत के पहली पारी के स्कोर की बराबरी करने की कोशिश में रन बनाने में मदद मिली. लेकिन रविचंद्रन अश्विन मुश्किल समय में काम आए, क्योंकि उन्होंने स्टंप तोड़ दिए और विंडीज के कप्तान को 75 रन की अहम पारी खेलने के बाद आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया.

आपको बता दें कि यह घटना कैरेबियाई टीम की पारी के 73वें ओवर में घटी. एक डिलीवरी के उचित रिपर से क्रैग ब्रैथवेट गेंद की स्पिन का अनुमान लगाने में असफल रहे और वह बोल्ड आउट हो गए. गौरतलब हो कि पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कुल 438 रन बनाए. जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, तो वहीं दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से सर्वाधिक रन निकले.

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज टीम -

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल.

calender
23 July 2023, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो