IND vs WI 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे

IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 3 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली. इसी के साथ रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है.

calender

IND vs WI 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस दौरान भारतीय कप्तान ने एक विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया हैं. दरअसल रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार डबल डिजिट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ दिया है.

गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 3 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली. इसी के साथ रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है. दरअसल भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल डिजिट स्कोर बना दिया है. इस मामले में रोहित शर्मा ने महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ दिया हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल डिजिट स्कोर -

गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 30 बार डबल डिजिट स्कोर बना लिया है. इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ने महेला जयवर्धने ने सर्वाधिक 29 बार डबल डिजिट स्कोर बनाया था. वहीं रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार दहाई का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

सर्वाधिक डबल डिजिट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज -

1- रोहित शर्मा 30 बार.
2- महेला जयवर्धने 29 बार.
3- लेह हट्टन 25 बार.
4- रोहन कनहाई 25 बार.

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन,  मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम -

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल. First Updated : Monday, 24 July 2023