IND vs WI 2nd Test: जमकर गरज रहा यशस्वी जायसवाल का बल्ला, दूसरे टेस्ट में लगाया शानदार अर्धशतक
IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल काफी तेज तर्रार पारी खेल रहे हैं. जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में महज 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
IND vs WI 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मुकाबले की एक पारी में 171 रन बनाए थे और अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया हैं.
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज के कप्तान ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा औऱ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने आए और 31 ओवर तक बिना कोई विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं. वहीं इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगा दिया हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है.
महज 49 गेंदों में लगाया अर्धशतक -
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल काफी तेज तर्रार पारी खेल रहे हैं. जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में महज 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि पिछले टेस्ट में जायसवाल की पारी काफी धीमी रही थी. लेकिन अब वो तेजी से रन बनाने की तरफ देख रहे हैं और लगातार बल्ले से रन निकाल रहे हैं.
Yashasvi Jaiswal continues his fine run from the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Brings up a solid FIFTY off 49 deliveries.
Live - https://t.co/d6oETzpeRx… #WIvIND pic.twitter.com/I1iUDk5XvB
दूसरे टेस्ट का अब तक का हाल -
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर तक बिना विकेट गवाए 135 रन बना लिए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के लिए विकेट लेना बेहद मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि दोनों बल्लेबाज अब पूरी तरह क्रीम पर जम गए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने अपन अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने अब तक 120 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 74 रन बना लिया है.