IND vs WI 3rd T20: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 160 रन का लक्ष्य, कुलदीप ने झटके 3 विकेट
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बाबल्लेजी करने का फैसला किया है. जिसमे से विंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन का लक्ष्य दिया.
IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बाबल्लेजी करने का फैसला किया है. जिसमे से विंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन का लक्ष्य दिया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
1⃣ wicket each for Axar Patel & Mukesh Kumar
Target 🎯 for #TeamIndia - 160
Scorecard ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH#WIvIND pic.twitter.com/djULwmzXMF
ओपनर ब्रैंडन किंग ने 42 रनों की पारी खेली. उन्होंने काइल मेयर्स के साथ 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. बाद में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 40 रन बनाते हुए स्कोर को 159 तक पहुंचाया.
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. वे इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप ने चहल के 34 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ा दिया है. युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को भी 1-1 सफलता मिली
बता दें कि यशस्वी जयसवाल आज भारत के लिए टी20 मे डेब्यू की है. जो ईशान किशन की जगह खेल रहें हैं.