Ind vs WI: अभिनव मुकुंद ने शुभमन गिल पर दिया बड़ा बयान, बोले- 'मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म...'
Ind vs WI: शुभमन गिल साल 2023 की शुरुआत से ही शानदार लय में थे. शुभमन गिल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक बनाए थे, जिसमें एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक भी शामिल था.
Ind vs WI ODI Series: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अभिनव मुकुंद का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार कम स्कोर करने की वजह से शुभमन गिल की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय नहीं होनी चाहिए.
साल 2023 में शानदार लय में शुभमन गिल -
शुभमन गिल साल 2023 की शुरुआत से ही शानदार लय में थे. शुभमन गिल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक बनाए थे, जिसमें एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक भी शामिल था. गिल ने इस लय को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी बरकरार रखा, जहां शुभमन गिल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप के विजेता रहे थे.
ऐसे में अब शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. टेस्ट सीरीज की तीन पारियों के दौरान शुभमन गिल केवल 45 रन और एकदिवसीय मुकाबले में महज 7 रन बना पाए थे.
अभिनव मुकुंद ने जिओ सिनेमा से की बात -
वहीं अब अभिनव मुकुंद ने जिओ सिनेमा से शुभमन गिल की लय को लेकर बातचीत की. मुकुंद ने कहा कि अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल की विफलता के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. मुकुंद ने यह भी कहा कि एक दर्शक और एक फैंस के रूप में सभी फॉर्मेट को एक दूसरे से न मिलाना जरूरी है.
अभिनव मुकुंद ने कहा -
वहीं अभिनव मुकुंद ने कहा कि, "मुझे लगता है कि शुभमन गिल की विफलता के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में गिल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. एक दर्शक और एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह महत्वपूर्ण है, कि सभी फॉर्मेट को एक-दूसरे से न मिलाया जाए.
मुझे लगता है कि हम हमेशा फॉर्मेट को मिलाते रहते हैं और हम इस फॉर्मेट को एक-दूसरे से जोड़ देते हैं. टेस्ट फॉर्मेट के मैच अब खत्म हो गए. जहां तक एकदिवसीय क्रिकेट का सवाल है तो शुभमन गिल हमारे शीर्ष खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उन्हें विश्व कप में जाना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म चिंता का विषय है. मुझे यकीन है कि वह धमाकेदार वापसी करेगा."