IND vs WI 1st T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में गुरुवार 3 अगस्त को 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. वहीं इस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों को ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की ओर से जुर्माने का भी सामना करना पड़ा.
पहले टी20 मुकाबले में दोनों ही टीमों ने तय समय में ओवर नहीं पूरे किए थे, इसके चलते भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस में जहां 5 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है, वहीं कैरेबियाई टीम पर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है. बता दें कि भारतीय टीम ने 1 ओवर तो वहीं वेस्टइंडीज टीम ने 2 ओवर देरी से डाले थे.
इस मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभा रहे रिची रिचर्ड्सन ने दोनों टीमों के कप्तानों को इस जुर्माने के बारे में जानकारी दी. ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर पर मैच फीस पर 5 फीसदी का जुर्माना लगता है. यह अधिकतम 50 फीसदी तक लग सकता है. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या और कैरेबियाई कप्तान रोवमन पॉवेल ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया है.
वहीं अगर पहले टी20 मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करते समय जीत तरफ बढ़ रही थी.
लेकिन जेसन होल्डर के एक ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन का विकेट गंवाने से मुकाबले का रुख पूरी तरह से कैरेबियाई टीम की तरफ मुड़ गया. भारतीय टीम 20 ओवरों में 145 के स्कोर तक ही पहुंचने में सफल हो सकी और उसे 4 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 6 अगस्त को खेला जाएगा. First Updated : Friday, 04 August 2023