IND vs WI, 1st Test Pitch Report: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का आगाज बुधवार 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में होगा. इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें WTC (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) के तीसरे सीजन का भी आगाज करेंगी.
भारतीय टीम ने अपना पिछला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेला था, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी और उसमें उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज टीम के लिए भारत को कड़ी चुनौती देना आसान काम नहीं होगा. वेस्टइंडीज का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला है. वहीं सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में विंडसर पार्क पिच की बात की जाए तो यहां पर दोनों ही टीमों के गेंदबाजों को कुछ ना कुछ मदद मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है.
वहीं विंडसर पार्क के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में अगर पिच को लेकर बात की जाए, तो यहां पर पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाजों को काफी मदद देखने को मिल सकती है. तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने के साथ-साथ उसे गति देने में भी कामयाब होते नजर आ सकते हैं. वहीं दूसरे और तीसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है.
बता दें कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं. यहां पर पिच से स्पिन गेंदबाजों को खेल के चौथे और पांचवें दिन मदद मिल सकती है. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना किसी भी टीम के लिए थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है.
इस मैदान पर भारतीय टीम ने साल 2011 में आखिरी बार टेस्ट मुकाबला खेला था, जो कि ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस मैदान पर अब तक 5 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली जबकि 2 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. First Updated : Wednesday, 12 July 2023