Ind vs WI, Vikram Rathore on Ajinkya Rahane: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रन से जीत लिया. आपको बता दें कि विश्व कप के बाद भी भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है.
हाल ही में BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान किया था, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की सिफारिश भी कर दी है. आइए जानते हैं विक्रम राठौड़ ने अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे में ले जाने को लेकर क्या कहा...
दरअसल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को प्रभावित कर दिया है. हाल ही में विक्रम ने इस साल के अंत में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरे पर अजिंक्य रहाणे को जगह मिलनी चाहिए.
उनका मानना है कि आश्वस्त होकर खेलना अजिंक्य रहाणे की वापसी का सबसे अहम पहलू रहा है और भारतीय टीम को उम्मीद है कि वह साल के अंत में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान अपनी फॉर्म को बरकरार रखेंगे. बता दें कि अजिंक्य रहाणे को लेकर विक्रम राठौड़ ने कहा कि मैं पहले चयनकर्ता भी रह चुका हूं, इसलिए जब भी आप किसी खिलाड़ी को चुनें तो आपको उसे इस इरादे से चुनना चाहिए कि वह अगले 10 सालों तक भारत के लिए खेलेगा.
अजिंक्य रहाणे की वापसी के बारे में बात करते हुए राठौड़ ने बताया ''रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. वह हमेशा से ही एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. जब तकनीक की बात आती है, तो आप लगातार उस पर काम करते हैं, लेकिन मेरे लिए जो बात सबसे खास रही वह यह कि रहाणे का रवैया काफी शांत था."
उन्होंने आगे कहा कि, "वह देर तक और शरीर के करीब शॉट खेल रहा था. उसकी वापसी के बाद से यह सबसे खास बात रही है. वह अभी भी नेट्स पर उसी तरह से बल्लेबाजी कर रहा है. हमें उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. दक्षिण अफ्रीका के हालात में, आपको उसके जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत होगी."
गौरतलब हो कि अजिंक्य रहाणे ने 18 महीने के लंबे अंतराल के बाद लंदन में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वापसी की थी. भले ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत नहीं सका, लेकिन रहाणे ने 89 और 46 रनों की पारियां खेली थी और भारतीय टीम को मजबूती दिलाई थी.
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई. 35 वर्षीय रहाणे पहले टेस्ट में सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. वह 11 गेंदों पर महज 3 रन बना पाए. अब 20 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में रहाणे से दमदार वापसी की उम्मीद है. First Updated : Monday, 17 July 2023