IND vs WI: 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले BCCI ने विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूट, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

IND vs WI: BCCI के आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें मौजूदा समय में विराट कोहली और कुछ पहले के विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को इस तरह से बनाया गया कि कोहली अपनी पुराने दौरे को देख रहे हैं.

calender

IND vs WI: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब तक अपने करियर में 499 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के जरिए वे अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में आज (20 जुलाई) से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले BCCI ने विराट कोहली को एक खास ट्रिब्यूट दिया.

बता दें कि BCCI के आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें मौजूदा समय में विराट कोहली और कुछ पहले के विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को इस तरह से बनाया गया कि कोहली अपनी पुराने दौरे को देख रहे हैं. इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि, "यात्रा की प्रशंसा करने के 500 कारण!" आगे बधाई देते हुए लिखा गया कि, "विराट कोहली को उनके 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बधाई."

500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी -

गौरतलब हो कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आंकड़ा छूने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे. कोहली से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के आंकड़े को पार कर चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 664 अंतरराष्ट्रीय मैच, एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय 538 मैच और राहुल द्रविड़ ने 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वहीं विराट कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विश्व के 10वें खिलाड़ी बनेंगे.

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी -

1-  सचिन तेंदुलकर- 664 मैच.
2-  महेला जयवर्धने- 652 मैच.
3-  कुमार संगाकारा- 594 मैच.
4-  सनथ जयसूर्या- 586 मैच. 
5-  रिकी पोंटिंग- 560 मैच.
6-  महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच.
7-  शाहिद अफरीदी- 524 मैच.
8-  जैक कैलिस- 519 मैच.
9-  राहुल द्रविड़- 509 मैच.
10- विराट कोहली- 499 मैच. 

विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन -

आपको बता दें कि विराट कोहली अब तक खेले गए 499 मैचों की 558 पारियों में 53.48 की औसत से कुल 25461 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 75 शतक और 131 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 254* रनों का रहा है. First Updated : Thursday, 20 July 2023

Topics :