IND vs WI 1st T20: गुरुवार 3 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम 200वां टी20 मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने अब तक 199 टी20 मुकाबले खेले हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. भारतीय टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों टीम में जगह दी है.
मुकाबले से पहले शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने नेट्स में बल्लेबाजी की, इसका वीडियो BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शेयर किया है. बता दें कि BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडयो में टीम के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने नेट्स में अभ्यास के दौरान कई तरह के शॉट्स पर काम किया.
अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया. रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल ने भी अभ्यास किया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान गेंदबाजी के अभ्यास के दौरान लय में नजर आए. अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. उमरान मलिक या आवेश खान भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
गौरतलब है कि इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन से भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अगर संजू प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए तो वे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
भारतीय टीम -
शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम -
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओशाने थॉमस. First Updated : Thursday, 03 August 2023