IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. मगर क्या आप जानते हैं कि यह मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मुकाबला है? इस खास मौके पर वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोमेंटो भेंट किया. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में रोहित शर्मा और ब्रायन लारा मोमेंटो के साथ नजर आ रहे हैं.
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 99 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट मुकाबलों में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 23 टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज के बीच 46 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. हालांकि, पिछले लगभग 21 सालों से वेस्टइंडीज को टेस्ट मुकाबलों में भारत के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है.
वहीं अगर भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत ने पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया. पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से मात दी थी.
इस तरह भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और अब दोनों टीमें पोर्ट ऑफ स्पेन में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. भारतीय टीम पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम की निगाहें मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने पर होगी. हालांकि देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है? First Updated : Thursday, 20 July 2023