IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले डोमेनिका के जूनियर खिलाड़ियों ने ली विराट कोहली के साथ सेल्फी, वायरल हुआ वीडियो

IND vs WI: BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें विराट कोहली कुछ फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ कोहली ने लोकल खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ भी दिया.

Virat Kohli IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. नेट्स में विराट कोहली ने भी काफी पसीना बहाया. इस दौरान विराट ने फैंस से मुलाकात की. कोहली के फैंस और लोकल खिलाड़ियों ने उनसे ऑटोग्राफ लिया.

BCCI ने इसका एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है. ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. दरअसल BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें विराट कोहली कुछ फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ कोहली ने लोकल खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ भी दिया.

किंग कोहली का यह अंदाज फैंस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आया. BCCI के वीडियो शेयर करने के कुछ ही देर बाद इसे करीब 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. 12 जुलाई से डोमिनिका में भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने इसके लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है. BCCI ने ट्विटर पर अभ्यास की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें विराट कोहली, ईशान किशन, श्रीकर भरत और मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.

टेस्ट सीरीजी के लिए भारत ने यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया है. यशस्वी जायसवाल घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान भी अच्छी लय में नजर आए थे.

यशस्वी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. रुतुराज भी कई मौकों पर खुद साबित कर चुके हैं. भारतीय टीम ने नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को भी टीम में जगह दी है. मुकेश कुमार और नवदीप सैनी गेंदबाजी में कमाल दिखा चुके हैं.

भारतीय टेस्ट टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Topics

calender
10 July 2023, 01:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो