IND vs WI: विराट कोहली से लेकर राहुल द्रविड़, वेस्टइंडीज में खिलाड़ियों ने खेला वॉलीबॉल, देखें वीडियो

IND vs WI: ईशान किशन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज समेत अन्य खिलाड़ी वीडियो में नजर आ रहे हैं. उनके साथ प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरा कोचिंग स्टाफ वॉलीबॉल खेल रहा है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (बारबाडोस) पहुंच गई है. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम पहले टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए अभ्यास भी शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में अभ्यास से पहले खिलाड़ियों ने बारबाडोस बीच पर मस्ती की, सभी ने मिलकर वॉलीबॉल खेला. विराट कोहली, ईशान किशन समेत राहुल द्रविड़ एंड कोचिंग स्टाफ ने वॉलीबॉल का लुत्फ उठाया. BCCI ने इसका वीडियो शेयर किया है.

1 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में सबसे पहले हवाई जहाज नजर आता है, जिस पर भारतीय टीम बारबाडोस पहुंची. आपको बता दें कि ईशान किशन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत समेत अधिकतर खिलाड़ी भारत से बारबाडोस आए, जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ी छुट्टियां बिताकर सीधा वहीं से बारबाडोस पहुंचे.

इस वीडियो में खिलाड़ी बारबाडोस बीच पर वॉलीबॉल खेल रहे हैं. ईशान किशन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज समेत अन्य खिलाड़ी वीडियो में नजर आ रहे हैं. उनके साथ प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरा कोचिंग स्टाफ वॉलीबॉल खेल रहा है. सोमवार को भारतीय टीम के खिलाड़ी बारबाडोस में पहला अभ्यास कैंप लगाएंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी.

दोनों के बीच टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो 2002 के बाद से वेस्टइंडीज भारत पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 2002 बाद 8 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिसमें सभी सीरीज भारत ने जीती है. इस लिहाज से भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम का उत्साह काफी कम रहने वाला है. दरअसल ज़िम्बाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब ODI विश्व कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम नहीं नजर आएगी.

भारतीय टेस्ट टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भारत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Topics

calender
03 July 2023, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो