IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार 29 जुलाई को खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मुकाबले में आराम दिया गया है.
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया गया है. दरअसल रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में बेहद आसान जीत दर्ज की थी. इसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाडियों को आराम दिया गया है.
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, वहीं हार्दिक वनडे क्रिकेट में दूसरी बार कप्तानी कर रहे हैं. दरअसल, हार्दिक ने वनडे क्रिकेट में इससे पहले सिर्फ एक बार कप्तानी की थी.
उस दौरान हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कप्तानी की थी और उसमें पांच विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक कप्तानी करते हुए जीत हासिल करना चाहेंगे और वनडे क्रिकेट में कप्तानी आंकड़ों की शुरुआत अच्छी करना चाहते हैं.
भारतीय टीम -
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम -
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अलजारी जोसेफ, जेडन सील्स. First Updated : Saturday, 29 July 2023