IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज, जानिए ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs WI 3rd ODI Pitch Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था.

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार तरीके से वापसी करते हुए उसे 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है. वहीं अब एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जिस स्टेडियम में खेला जाएगा वहां पर एकदिवसीय प्रारूप (वनडे फॉर्मेट) का पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा.

ब्रायन लारा स्टेडियम साल 2007 में बनकर तैयार हुआ था. इस स्टेडियम में अब तक सिर्फ 1 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है, जो कि साल 2022 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 68 रनों से अपने नाम किया था.

वहीं अगर ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच के बारे में बात की जाए तो यहां पर भी पहले 2 मुकाबलों की तरह स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने के लिए मिल सकता है. इस मैदान पर अब तक कैरेबियन प्रीमियर लीग के 30 से ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन कोई भी टीम एक भी बार 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल नहीं हो सकी है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है.

इस मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन -

गौरतलब हो कि दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बारिश के कारण खेल में खलल पड़ते हुए देखा गया था. अब ऐसा ही कुछ नजारा आखिरी मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है. त्रिनिदाद के तरौबा में स्थित इस स्टेडियम में मुकाबले के दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. वहीं मुकाबले के समय 25 फीसदी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जो कि रुक-रुककर हो सकती है.

calender
01 August 2023, 06:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो