Ind vs Wi: अपने अगले दौरे के लिए भारतीय टीम बारबाडोस (वेस्टइंडीज) पहुंच चुकी है. इस दौरे पर भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. 12 जुलाई से पहले टेस्ट मैच द्वारा इस दौरे की शुरुआत होगी. पहला टेस्ट डोमिनिका के मैदान मे खेला जाएगा.
वहीं इस दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर सर गारफील्ड सोबर्स से भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात का वीडियो BCCI की तरफ से शेयर किया गया.
भारतीय टीम अभी बारबाडोस में मौजूद है, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि सर गारफील्ड सोबर्स से सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुलाकात की. इसके बाद प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नजर आए.
इसके बाद इस वीडियो में आगे विराट कोहली नजर आए. विराट कोहली ने भी सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की और हैंड शेक किया. किंग कोहली और सर गारफील्ड सोबर्स के बीच कुछ बातचीत भी हुई. फिर इसके बाद प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने सर गारफील्ड सोबर्स से शुभमन गिल को मिलवाया. फिर वीडियो में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नजर आए.
इसके बाद आखिर में रविचंद्रन अश्विन और राहुल द्रविड़ ने सर गारफील्ड सोबर्स से बातचीत की. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, "बारबाडोस में और महानता की कंपनी में!"
आपको बता दें कि सर गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए साल 1954 से साल 1974 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 93 टेस्ट मैच और 1 वनडे मैच खेला है. टेस्ट की 160 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सर गारफील्ड सोबर्स ने 57.78 की औसत के साथ कुल 8032 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 30 अर्धशतक भी जमाए हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 365* रन का रहा है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भारत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, उमरान मलिक. First Updated : Wednesday, 05 July 2023