IND vs WI, Team India Jersey: भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार 27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल खिलाड़ियों ने फोटोशूट कराया, जिसका वीडियो BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने शेयर किया. वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नजर नहीं आए.
बता दें कि भारतीय टीम के लिए ये सीरीज आगामी विश्व कप और एशिया कप के लिहाज से भी बेहद अहम है. इस सीरीज में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको एशिया कप से पहले खुद को साबित करना है. जिसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, उसका प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण होगा. एशिया कप भी एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा, उससे पहले ये भारतीय टीम की आखिरी एकदिवसीय सीरीज है. सीरीज के लिए भारतीय टीम के फोटोशूट का वीडियो BCCI ने शेयर किया, उसमे रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आए.
गौरतलब हो कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 29 और आखिरी मुजकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा. बतौर कप्तान रोहित शर्मा और शाई होप आमने-सामने होंगे. यहां रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ये देखेंगे कि किस खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए.
भारत चाहेगा कि सबसे पहले एशिया कप के लिए जो प्लेइंग इलेवन सोची जा रही है, उस लिहाज से यहां खिलाड़ियों को मौका दिया जाए. ये सीरीज विश्व कप की भी तैयारी के रूप में भी देखी जा रही है. हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार विश्व कप में जगह नहीं बना पाने में नाकाम रही है. ऐसा पहली बार है जब वेस्टइंडीज विश्व कप नहीं खेलेगी या फिर वेस्टइंडीज के बिना विश्व कप खेला जाएगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, उमरान मलिक. First Updated : Wednesday, 26 July 2023