IND vs WI, Mukesh Kumar Debut IN All 3 Formats For India: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के लिए वेस्टइंडीज का यह मौजूदा दौरा बेहद यादगार कहा जा सकता है. इस दौरे पर मुकेश को तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला.
2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेब्यू करने के बाद मुकेश को एकदिवसीय सीरीज के तीनों मिकबलों में खेलने का मौका मिला और अब 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्हें डेब्यू करने और खेलने का अवसर मिला. बता दें कि मुकेश कुमार भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला है.
इससे पहले टी नटराजन ने साल 2020-21 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान तीनों प्रारूपों की सीरीज में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार ने बंगाल की टीम से प्रथम श्रेणी क्रिकेट (फर्स्ट क्लास क्रिकेट) में अपना डेब्यू किया था.
घरेलू क्रिकेट (डोमेस्टिक क्रिकेट) में लगातार बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार अपनी गेंदों की स्विंग और रफ्तार की वजह से बल्लेबाजों को तकलीफ में डालने के लिए माहिर माने जाते हैं. टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज के तीनों मुकाबलों में जिस तरह से मुकेश ने गेंदबाजी की उसके बाद से भविष्य में भारतीय टीम के लिए एक बढ़िया विकल्प के तौर पर सामने आए हैं.
गौरतलब हो कि भारतीय टीम को एकदिवसीय विश्व कप से पहले एशिया कप में 50 ओवर फॉर्मेट के मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपने 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ खेलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में मुकेश कुमार यदि टी20 सीरीज में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो वह एशिया कप की टीम में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में अपना दावा मजबूत कर सकते हैं. First Updated : Thursday, 03 August 2023