IND vs WI ODI Series: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने की वनडे स्क्वॉड की घोषणा, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

IND vs WI ODI Series: भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है. शिमरॉन हेटमायर और ओशेन थॉमस को टीम में जगह दी गई है.

calender

IND vs WI ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रा होने के बाद भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. अब 27 जुलाई से बारबाडोस में तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी. BCCI ने वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी, जबकि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद किया है.

बता दें कि वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम की कमान शाई होप के हाथों में होगी, जो निकोलस पूरन के अनुपलब्ध होने की वजह से विकेटकीपिंग भी करते हुए नजर आएंगे. निकोलस पूरन वर्तमान में एमआई न्यूयॉर्क के लिए मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं, जो ऑलराउंडर जेसन होल्डर के साथ तीन एकदिवसीय मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. दूसरी तरफ बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर दो साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में जगह बनाने में सफल हो सके हैं, हेटमायर टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद अब राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं.

CWI (क्रिकेट वेस्टइंडीज) के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा कि, "सिर्फ हेटमायर ही नहीं, तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को भी वापस बुला लिया गया है. उनकी वापसी के बारे में बोलते हुए, हम ओशाने और शिमरॉन का समूह में वापस स्वागत करते हैं. दोनों ने पहले भी कुछ सफलता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला है और हमें विश्वास है कि वे सेट-अप में अच्छी तरह से फिट होंगे."

वहीं तेज गेंदबाज जेडन सील्स, बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती और लेग स्पिनर यानिक कारिया सहित तीन खिलाड़ी अपनी-अपनी चोटों से उबर गए हैं और तीन मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में लौट आए हैं.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम -

शाई होप (विकेटकीपर, कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस. First Updated : Tuesday, 25 July 2023