IND vs WI: राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने याद की 12 साल पुरानी सीरीज, BCCI ने शेयर किया वीडियो

IND vs WI: वेस्टइंडीज पहुंचकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने यहां खेली गई 12 साल पुरानी सीरीज को याद किया. द्रविड़ के साथ विराट कोहली ने भी उस खास सीरीज के बारे में बताया.

calender

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. वेस्टइंडीज पहुंचकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने यहां खेली गई 12 साल पुरानी सीरीज को याद किया. द्रविड़ के साथ विराट कोहली ने भी उस खास सीरीज के बारे में बताया.

दरअसल राहुल द्रविड़ और विराट कोहली साल 2011 में हुई उस सीरीज में एक साथ खेल रहे थे. BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ने कहा "मैंने नहीं सोचा था कि 12 साल बाद एक बार फिर हम यहां आएंगे, राहुल भाई कोच बनकर आएंगे और मैं 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका होगा."

वहीं राहुल द्रविड़ ने कहा कि, "यहां आकर अच्छा लगा. 12 साल पहले मैं खिलाड़ी बनकर यहां आया था, अब कोच बनकर आया हूं. तब अलग टीम थी, अब अलग है. सिर्फ विराट कोहली है जो साल 2011 में भी यहां मेरे साथ आए थे और इस दौरे पर भी आए है."

विराट कोहली ने कहा कि, "जब मैं ड्रेसिंग रूम में यहां गया, अभ्यास करने गया तो मुझे याद आया जब मैं यहां अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने आया था. यहीं कैरेबियन से सब कुछ शुरू हुआ था. ये शानदार है कि मैं 12 साल बाद यहां एक बार फिर खेलने आया हूं, मैंने ये कभी नहीं सोचा था."

युवा विराट से लेकर किंग कोहली बनने का सफर शानदार –

वहीं राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, "मुझे याद है कि वो विराट कोहली की पहली टेस्ट सीरीज थी. आप उसके आसपास रहोगे तो आपको पता चलेगा कि वो कितने शानदार है. मैं उनके साथ खेलने आया था और अब कोच बनकर उनके साथ आया हूं. विराट कोहली ने अपने करियर में शानदार उपलब्धि हासिल की है, वह खुद पर गर्व कर सकता है. उनके इस सफर को देखना शानदार रहा, एक युवा खिलाड़ी जो 12 साल पहले आया था और अब उनके साथ आया हूं, जब वो (विराट कोहली) सीनियर खिलाड़ी बनकर आया है."

पिछले 21 सालों से भारत नहीं हारा कोई टेस्ट मैच -

बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम एक बेहद मजबूत टीम थी, अभी भी उसने भारत से अधिक मुकाबले जीते हैं. लेकिन वो अलग दौर था, साल 2000 से पहले क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज का डंका बजता था. वेस्टइंडीज के सामने टीमें खेलने से डरती थी लेकिन आज विंडीज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. अगर भारत के खिलाफ टेस्ट की बात की जाए तो वेस्टइंडीज साल 2002 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. वहीं रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम चाहेगी कि जीत को बरकरार रखे. First Updated : Wednesday, 12 July 2023