IND vs WI, Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवैट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही.
भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल लंच तक 121 रन जोड़ चुके हैं. इस समय रोहित शर्मा 102 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो वहीं यशस्वी जयसवाल 56 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद लौटे.
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दरअसल भारत के लिए टेस्ट मुकाबलों में रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 2 हजार रन पूरे कर लिए. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
गौरतलब हो कि पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था. वहीं यह मुकाबला मात्र 3 दिनों में खत्म हो गया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले थे.
डोमिनिका टेस्ट में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसावल ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की रिकार्ड साझेदारी की थी. यह यशस्वी जयसवाल का डेब्यू टेस्ट मुकाबला था. यशस्वी जयसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक बनाया. यशस्वी जयसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की यादगार पारी खेली. First Updated : Thursday, 20 July 2023