IND vs WI: टी20 में भारत को मिल रही लगातार हार पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए भारतीय कप्तान ने क्या कहा

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुका हैं. जिनमे भारतीय टीम को सीरीज के दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है.

IND vs WI T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2022 के बाद से एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को टी20 मुकाबलों में लगातार हार मिलने के बाद फैंस अब रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों को याद कर रहे हैं. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में हार के बाद रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

रोहित शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि, "फिलहाल मुझे लगता है कि यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि, यह हमारे लिए 50 ओवरों का विश्व कप वर्ष है. और कुछ लोगों के लिए, सभी प्रारूप खेलना संभव नहीं है. यदि आप शेड्यूल देखें, तो वापस आ गए थे बैक-टू-बैक मैच, इसलिए हमने कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार को देखते हुए फैसला किया कि उन्हें पर्याप्त ब्रेक का समय मिले और उन्हें प्रबंधित करें. मैं निश्चित रूप से उस (श्रेणी) में आता हूं."

गौरतलब हो कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुका हैं. जिनमे भारतीय टीम को सीरीज के दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस दौरान सबसे खराब बात जो रही वो है टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन.

वहीं इस टी20 सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे. जिससे टीम को कई बड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं.

कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को भी लगता है कि इस साल एकदिवसीय विश्व कप के समापन के बाद हार्दिक पांड्या को पूर्णकालिक आधार पर भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया जाएगा.

calender
07 August 2023, 05:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो