IND vs WI: इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, ये दौरा काफी रोमांचक रहने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पूरी टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है. भारतीय टीम टेस्ट से इस दौरे की शुरुआत करेगी. लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का बीच पर वॉलीबाल खेलते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. उन तस्वीरों में रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में रोहित क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं. रोहित की इन तस्वीरों में वह उम्र में काफी छोटे नजर आ रहे हैं, हालांकि नहीं पता कि भारतीय कप्तान ने यह अवतार क्यों धारण किया है.
बता दें कि रोहित शर्मा इससे पहले साल 2019 में साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान क्लीन शेव में मैदान पर उतरे थे. इस सीरीज में रोहित शर्मा ने दोहरा शतक भी लगाया था। ऐसे में चार साल बाद एक बार फिर रोहित शर्मा ने क्लीन शेव की है. वहीं रोहित शर्मा ने चार साल पहले क्लीन शेव करने की वजह बताते हुए कहा था, कि उनकी बेटी समायरा दाढ़ी की वजह से उनके साथ ज्यादा नहीं खेलती है.
भारत और भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी. दोनों के बीच टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो 2002 के बाद से वेस्टइंडीज भारत पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 2002 बाद 8 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिसमें सभी सीरीज भारत ने जीती है.
इस लिहाज से भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम का उत्साह काफी कम रहने वाला है. दरअसल ज़िम्बाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब ODI विश्व कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम नहीं नजर आएगी.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भारत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी. First Updated : Tuesday, 04 July 2023