IND vs WI: रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में मिली जगह तो डेवोन कॉनवे ने व्यक्त की खुशी, रिएक्शन जमकर हो रहा वायरल

IND vs WI: रुतुराज गायकवाड़ के चयन पर चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ट्वीट किया है, कॉनवे का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Team India Squad For West Indies Series: BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने शुक्रवार 23 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम को अगले महीने (जुलाई) वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां टीम को दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

BCCI ने चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। रुतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। रुतुराज गायकवाड़ के चयन पर चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ट्वीट किया है, कॉनवे का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गायकवाड़, मुकेश और यशस्वी को टेस्ट टीम में मिली जगह -

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शामिल हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और जयदेव उनादकट।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और उमरान मालिक।

calender
24 June 2023, 12:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो