IND vs WI: अर्धशतक लगाकर तिलक वर्मा ने खास अंदाज में मनाया जश्न, रोहित शर्मा के परिवार से है कनेक्शन

IND vs WI: अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मुकाबले में 39 रनों की पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा के बल्ले से सीरीज के दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. इस दौरान अपने पहले अर्धशतक का जश्न तिलक वर्मा ने एक खास अंदाज में मनाया.

Tilak Varma Dedicated His Celebration To Rohit Sharma Family: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को 2 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. अभी तक दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम की ओर से सिर्फ एक खिलाड़ी ही अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करने में सफल रहा है और वह खिलाड़ी तिलक वर्मा है.

अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मुकाबले में 39 रनों की पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा के बल्ले से सीरीज के दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. इस दौरान अपने पहले अर्धशतक का जश्न तिलक वर्मा ने एक खास अंदाज में मनाया.

गौरतलब हो कि तिलक वर्मा ने दूसरे टी20 मुकाबले में 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला. तिलक वर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन की ओर इशारा किया और साथ में डांस किया. वहीं इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद तिलक वर्मा ने अपने इस खास जश्न के बारे में बताया.

वहीं दूसरा टी20 मुकाबला समाप्त होने के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि, "मेरे इस सेलिब्रेशन के पीछे का कारण रोहित शर्मा की बेटी समायरा है. तिलक वर्मा ने आगे कहा कि हमारा रिलेशन काफी अच्छा है. मैं जब भी अंतर्राष्ट्रीय शतक या अर्धशतक लगाऊंगा तो इसी तरह से उसको सेलिब्रेट करूंगा. मैने यह जश्न सैमी के लिए ही मनाया था."

रोहित शर्मा मेरे लिए सपोर्ट सिस्टम की तरह हैं -

बता दें कि तिलक वर्मा ने अपने इस बयान में कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, "वह अपनी इस पारी के बाद जरूर रोहित से बात करेंगे. रोहित शर्मा मेरे लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह हैं. उन्होंने मुझसे खेल का आनंद लेने के लिए कहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किस तरह से खेलना है मेरी उनसे इस बारे में भी बात होती है."

calender
07 August 2023, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो