IND vs WI: रिकॉर्ड की दहलीज पर विराट कोहली, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में रचेंगे इतिहास
IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा दूसरा एकदिवसीय मुकाबला आज यानी शनिवार 29 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले के शुरू होते ही विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
IND vs WI, Virat Kohli Records: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा दूसरा एकदिवसीय मुकाबला आज यानी शनिवार 29 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले के शुरू होते ही विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
आज भारतीय टीम अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. विराट कोहली प्लेइंग 11 में शामिल होने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़कर एक रिकॉर्ड सूची में शीर्ष पर कायम हो जाएंगे.
बता दें कि पिछले मुकाबले में विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 115 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य क्रम बल्लेबाजों को पहले उतारा था. वहीं अगर आज विराट कोहली खेलते भी नहीं है, तो भी वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. टॉस के दौरान प्लेइंग 11 में नाम आते ही किंग कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
विराट कोहली ये रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम -
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में अभी विराट कोहली संयुक्त रूप से कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ हैं. पहले मुकाबले में विराट कोहली ने इन दोनों दिग्गजों की बराबरी कर ली थी.
तीनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 43-43 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. विराट कोहली का आज वेस्टइंडीज के खिलाफ ये 44वां एकदिवसीय मुकाबला होगा. इसी के साथ विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन वैसे भी शानदार ही रहता है. किंग कोहली ने अभी तक खेले 43 मुकाबलों में कुल 2261 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 9 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान विराट का सर्वाधिक स्कोर 157 रन नाबाद का है.
पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. कुलदीप यादव 4 विकेट और रविंद्र जडेजा 3 विकेट ने (7 विकेट) लिए थे. अगर भारतीय टीम आज जीतती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.