IND vs WI: तीसरे और निर्णायक मुकाबले में नहीं होंगे विराट, टीम के साथ त्रिनिदाद नहीं पहुंचे
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भी विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने में असमंजस की स्थिति बन गई है.
IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भी विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने में असमंजस की स्थिति बन गई है. ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. साथ ही भारतीय टीम ने बल्लेबाजी क्रम में भी बड़ा बदलाव किया था, जिसके बाद टीम को वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में सीरीज का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मुकाबला निर्णायक मुकाबला होने वाला है. लेकिन इस मुकाबले में भी विराट कोहली के न खेलने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं. दरअसल पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंची भारतीय टीम के साथ विराट कोहली बस में नहीं दिखाई दिए थे.
Virat Kohli did not travel with the Indian team to Port of Spain on Monday evening, raising speculations about his availability for Tuesday’s ODI series decider.#WIvsIND pic.twitter.com/HujFF51VJH
— RevSportz (@RevSportz) July 31, 2023
बता दें कि निर्णायक मुकाबले के लिए भारतीय टीम सोमवार 31 जुलाई को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच गई. एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मुकाबले के बाद यहीं पर टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी. पहले एकदिवसीय मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के बाद कैरेबियाई टीम ने एकदिवसीय सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है.
ऐसे में अंतिम मुकाबला जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल हुआ. रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई, साथ ही संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया.
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया, जिसके बाद टीम को छह विकेटों से हार मिली. हालांकि हारने के बाद प्रमुख कोच राहुल द्रविड ने यह स्पष्ट कर दिया था कि, भारतीय टीम आगामी एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए यह प्रयोग कर रही है.
वहीं ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले के लिए भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस मुकाबले के लिए भी विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. लेकिन इस मुकाबले में भी अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया, तो टीम को इस खामियाजा सीरीज से हाथ धोकर भुगतना पड़ सकता है. हालांकि भारतीय प्रशंसक तीसरे मुकाबले में विराट कोहली को एक्शन में देखना चाहते हैं.