IND vs WI: निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जा रहा है.
IND vs WI 3rd ODI Playing XI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. वहीं भारतीय टीम एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी है. अपनी प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम ने 2 बदलाव किए हैं.
West Indies have won the toss and elect to bowl first in the ODI series decider.
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
Live - https://t.co/K4OdgD66PY… #WIvIND pic.twitter.com/aVEXKzFTJT
रुतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को मौका -
बता दें कि उमरान मलिक और अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ा है. जबकि रुतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. दरअसल, पिछले मुकाबले में अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था. बहरहाल तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अक्षर पटेल और उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं -
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह फ्लॉप हुआ था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय टीम दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी है. हालांकि, टीम में रुतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट के तौर पर 2 बदलाव जरूर हुए हैं.
आखिरी मुकाबले के लिए में दोनों टीमों की प्लेइंग XI -
भारतीय टीम -
ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम -
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.