IND vs WI: तिलक वर्मा पर क्यों चिल्लाए ईशान किशन, कहा- हमें जवाब चाहिए, वीडियो में जानिए वजह

IND vs WI: BCCI के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें तिलक वर्मा और ईशान किशन बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ईशान किशन डेब्यूमैन तिलक वर्मा से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं.

Why Ishan Kishan Screamed On Tilak Varma: इन दिनों युवा खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मुकाबले के जरिए भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा शानदार पारी खेली और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशान किशन तिलक वर्मा से चिल्लाकर बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल BCCI के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें तिलक वर्मा और ईशान किशन बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ईशान किशन डेब्यूमैन तिलक वर्मा से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं.

ईशान किशन, तिलक वर्मा से कहते हैं कि, "अगर आपका और कुछ है बोलने का, हमारे पास 2 मिनट है आप बोल सकते हैं." इस सवाल के जवाब में तिलक वर्मा कहते हैं कि, "इनके लिए तो मैं यही बोलता हूं कि सपोर्ट करते रहिए." इस पर ईशान किशन मजाकिया अंदाज में तिलक वर्मा से चिल्लाकर कहते हैं कि, "ये सपोर्ट करते रहिए हटाओ, कुछ अच्छा... जैसे कुछ युवाओं के लिए मैसेज जो इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं. तुम यहां हो, तुमने अपनी मेहनत की." इसके आगे ईशान चिल्लाकर कहते हैं, "हमें जवाब चाहिए." 

वहीं इसके बाद ईशान किशन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा से उनके पसंदीदा गाने के बारे में पूछते हैं. तिलक अपना एक पंसदीदा गाना बताते हैं. फिर ईशान ने तिलक के खेल के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैंने आपका खेल देखा. मैं जानता हूं कि आप कैसे प्रेशर से डील करते हैं. आपने अपना नेचुरल गेम खेला, आप इस फॉर्मेट में अच्छा करेंगे और बाकी फॉर्मेट में भी अच्छा करेंगे, जब आपको मौका मिलेगा."

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में तिलक वर्मा बेहद ही शानदार लय में नजर आए थे. तिलक ने 22 गेंदों का सामना कर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की शानदार पारी खेली थी. तिलक वर्मा ने अल्जारी जोसेफ पर लगातार 2 छक्के लगाकर अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए थे.

calender
06 August 2023, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो