IND vs WI: यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का आज हो सकता है डेब्यू, पहले T20I में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 3 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगी.

IND vs WI T20I India Predicted playing XI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 3 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना डेब्यू कर सकते हैं.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन -

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार फॉर्म दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज के माध्यम से अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए जायसवाल ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग इेलवन में ओपनिंग पर जायसवाल के साथ ईशान किशन नजर आ सकते हैं.

वहीं शुभमन गिल को टी20 में आराम दिया जा सकता है. वहीं बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन पर भरोसा दिखाया जा सकता है. सैमसन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. इसके अलावा नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर नजर आ सकते हैं. वहीं तिलक वर्मा नंबर पांच डेब्यू कर सकते हैं. हाल ही में बीते IPL 2023 मे तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया था.

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले खेली गई एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. वहीं नंबर सात पर बतौर फिनिशर ऑलराउंडर अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं.  

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी आक्रमण -

तेज गेंदबाजी विभाग में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है. उमरान को एकदिवसीय सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. इसके अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं. वहीं बतौर स्पिनर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन -

शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

Topics

calender
03 August 2023, 03:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो