IND vs WI: टेस्ट डेब्यू पर यशस्वी जायसवाल ने जीता 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब, ऐसा करने वाले बने 8वें भारतीय

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए. जायसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन बनाए और टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी भी बने.

IND vs WI 1st Test: शनिवार को यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले के समाप्त होते ही अपने टेस्ट करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए.

जायसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन बनाए और टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी भी बने. भारत ने इस मुकाबले में एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की.

डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी -

डेब्यू टेस्ट मैच में प्लॉयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में यशस्वी जायसवाल ने पृथ्वी शॉ साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, रोहित शर्मा साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, शिखर धवन साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, रविचंद्रन अश्विन साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, आरपी सिंह साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ, प्रवीण आमरे साल 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और श्रेयस अय्यर साल 2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ के साथ अपना नाम भी दर्ज करा लिया है. वह टेस्ट डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बने यशस्वी -

बता दें कि यशस्वी जायसवाल अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 17वें भारतीय और साल 2000 के बाद से यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं.

प्लेयर ऑफ द मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा -

वहीं प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा का आभार जताया. यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, "तैयारी काफी अच्छी थी, हमारा सत्र अच्छा रहा. राहुल द्रविड़ सर से बहुत बात की. मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए सभी चयनकर्ताओं और रोहित भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह वाकई बहुत अच्छा है, मैं इसके लिए काम कर रहा हूं. मैं अच्छी तैयारी और अनुशासन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत खास और भावनात्मक है. यह तो सिर्फ शुरुआत है, मुझे अपना ध्यान केंद्रित रखना होगा और अपने क्रिकेट पर काम करते रहना होगा."

calender
15 July 2023, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो