IND vs WI: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज रवाना हुए भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी, देखें तस्वीरें
IND vs WI: पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ी पहले ही वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं. इसके बाद बल्लेबाज तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और आवेश खान ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर ली है.
IND vs WI, T20I Series: भारत और वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के लिए भारतीय युवा खिलाड़ी भी रवाना हो गए हैं. गुरुवार 27 जुलाई से शुरु हो रही एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज के बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज तीन अगस्त से होगा. पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ी पहले ही वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं. इसके बाद बल्लेबाज तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और आवेश खान ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर ली है.
गौरतलब हो कि एक दिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद 3 अगस्त से त्रिनिदाद में पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. आखिरी टी20 मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा, इस मुकाबले के साथ ही भारतीय टीम के इस दौरे का समापन होगा. टी20 टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे. वहीं टी20 स्क्वाड में शामिल शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार टेस्ट सीरीज के दौरान से ही टीम का हिस्सा हैं.
वहीं युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा इस सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहा है, जिसने खासतौर पर IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है. युवा खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज रवाना होने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. जिसमें आवेश खान और रवि बिश्नोई साथ में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और उमरान मलिक एकदिवसीय सीरीज के लिए भी स्क्वाड का हिस्सा हैं. जिसके मद्देनजर वे पहले ही वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं. टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी.
वहीं अब एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की निगाहें जीत की लय बरकरार रखने पर होंगी. साथ ही यह सीरीज आगामी एशिया कप और विश्व कप के नजरिए से भी बेहद अहम होगी. उधर वेस्टइंडीज की टीम भी इस सीरीज के जरिए वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम -
ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.