score Card

IND-W vs SL-W: भारत ने पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, काशवी और चरणी को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ महिला त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसमें कश्वी गौतम और एन श्री चरणी को पदार्पण का मौका मिला. दोनों टीमों ने विश्व कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीतियां बनाई.

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए महिला त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैच की शुरुआत बारिश के कारण दो घंटे देरी से हुई थी, जिससे मैदान की स्थिति पर भी असर पड़ा. मैदान में पानी भरने के बाद ग्राउंडमैन ने तुरंत काम करना शुरू किया और ऐसे में हरमनप्रीत का गेंदबाजी करने का फैसला प्रभावित हुआ, जिसके कारण मैच को 39-39 ओवरों तक सीमित कर दिया गया.

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि भारतीय टीम को इस सीरीज का हिस्सा बनने की खुशी है, क्योंकि आगामी महिला वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ये एक महत्वपूर्ण मौका है. उन्होंने ये भी बताया कि टीम इस दौरान अपनी गेंदबाजी लाइन-अप में सुधार के लिए काम करेगी, हालांकि टीम के पास अनुभवहीन गेंदबाज है. इस मैच में भारत ने कश्वी गौतम और चरणी को पदार्पण का मौका दिया. कश्वी गौतम, जो WPL में शानदार प्रदर्शन कर चुकी थी और चरणी, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ अच्छे प्रदर्शन किए थे, दोनों को टीम में शामिल किया गया.

भारतीय महिला टीम में बदलाव 

भारतीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर स्नेह राणा की वापसी हुई है, जिन्होंने WPL 2025 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा, अरुंधति रेड्डी भी टीम का हिस्सा बनीं. बल्लेबाजी लाइन-अप में हरलीन ढीोल को नंबर 3 पर यास्तिका भाटिया के बजाय मौका दिया गया. जबकि शफाली वर्मा टीम का हिस्सा नहीं थीं, बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता नजर आई. गेंदबाजी संयोजन के लिए भारतीय टीम को विश्व कप की तैयारी के दौरान बदलाव करने की संभावना है.

श्रीलंका ने भी लिया गेंदबाजी का फैसला

श्रीलंकाई कप्तान चमरी अथापट्टू ने भी परिस्थितियों को देखते हुए गेंदबाजी का विकल्प चुना. श्रीलंका ने भी इस मैच में मलकि मदारा और पियुमी वथसाला बदालगे को पदार्पण दिया. ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को और बेहतर करने के लिए मैदान पर उतरें.

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

भारत महिला टीम: स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन ढीोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमीमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, कश्वी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन श्री चरणी

श्रीलंका महिला टीम: चमरी अथापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रम, कविशा दिलहारी, निलाक्षी दे सिल्वा, अनुष्का संजीवानी (विकेटकीपर), हंसिमा करुणारत्ने, पियुमी बदालगे, आचिनी कुलसुरिया, इनोका रानवीरा, मलकि मदारा

calender
27 April 2025, 02:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag