India 200th T20I Match: भारतीय टीम ने कब और किसके खिलाफ खेला था पहला टी20 मुकाबला? जानिए क्या रहा था परिणाम

India 200th T20I Match: भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मुकाबला साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में खेले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

IND vs SA 1st T20 2006: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 3 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम का यह 200वां टी20 मुकाबला होगा. इससे पहले भारतीय टीम ने 199 मुकाबले खेले हैं. भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मुकाबला साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में खेले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था, भारत ने सिर्फ 1 गेंद रहते मुकाबला अपने नाम किया था. भारतीय टीम की इस जीत में दिनेश मोंगिया और दिनेश कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई थी. गेंदबाजी में जहीर खान और अजीत अगरकर ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस तरह भारतीय टीम ने अपने पहले टी20 मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की थी. 

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान ग्रीम स्मिथ 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हर्शल गिब्स 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए. एबी डिविलियर्स भी 4 गेंदों पर 6 ही रन बनाकर चलते बने. एल्बी मॉर्कल ने 18 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली थी.

वहीं भारतीय टीम के लिए जहीर खान और अजीत अगरकर ने शानदार गेंदबाज की. जहीर ने 4 ओवरों में महज 15 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. अगरकर ने 2.3 ओवरों में 10 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. श्रीसंत ने 4 ओवरों में 33 रन देकर एक सफलता हासिल की. सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह को भी एक-एक सफलताएं मिली थी.

वहीं दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. भारतीय टीम के लिए दिनेश मोंगिया और दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया था. दिनेश मोंगिया ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली थी.

दिनेश कार्तिक ने 28 गेंदों का सामना कर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन का अहम योगदान दिया था. सुरेश रैना 3 रन बनाकर नाबाद रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे. इस तरह भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

calender
03 August 2023, 06:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो