इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान, तिलक वर्मा बने कप्तान

Emerging Asia Cup T20: बीसीसीआई ने 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान समेत आठ टीमें शामिल हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Emerging Asia Cup T20: बीसीसीआई ने शनिवार को आगामी टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को कप्तान नियुक्त किया है. 

पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में होगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत आठ टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. 

तिलक वर्मा बने कप्तान

तिलक वर्मा को इमर्जिंग एशिया कप टी20 में इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संघर्ष करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार दूसरे साल इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ए टीम का हिस्सा होंगे. अनुज रावत और प्रभसिमरन सिंह को विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में शामिल किया गया है. 

इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए स्क्वॉड

  1. तिलक वर्मा (कप्तान)
  2. अभिषेक शर्मा
  3. अनुज रावत (विकेटकीपर)
  4. प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
  5. आयुष बडोनी
  6. निशांत सिंधु
  7. नेहल वढेरा
  8. रमनदीप सिंह
  9. आकिब खान
  10. अंशुल कंबोज
  11. वैभव अरोड़ा
  12. रितिक शौकीन
  13. आर साई किशोर
  14. राहुल चाहर
  15. रसिख सलाम

इमर्जिंग एशिया कप

इमर्जिंग एशिया कप का आगामी संस्करण इसका छठा संस्करण होगा. यह टूर्नामेंट युवा क्रिकेटरों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव का सामना करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद की एक पहल है. भारत ने 2013 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था. भारत ने 2018 और 2023 में फाइनल में जगह बनाई. इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका दो-दो खिताब हैं.

calender
12 October 2024, 11:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो