IND vs ENG: लखनऊ में होगी भारत और इंग्लैंड की टक्कर, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs ENG: विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के अटल बिहारी ईकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

World Cup 2023 IND vs ENG, Lucknow Weather Forecast: विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के अटल बिहारी ईकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा, टॉस आधे घंटे पहले 1:30 होगा.

एक तरफ जहां भारतीय टीम इंग्लैंड को मात देकर कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ऐसा रहेगा रविवार को लखनऊ के मौसम का मिजाज -

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ में 32 डिग्री के करीब तापमान रहेगा. फैंस के लिए अच्छी बात है कि फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. इसके अलावा 40 फीसदी के आसापास नमी रहने के आसार है.

बहरहाल फैंस के लिए अच्छी खबर है कि रविवार को लखनऊ में बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. वहीं अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कायम है.

विश्व कप 2023 की अंक तालिका -

बता दें कि इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में नौवें पायदान पर कायम है. इंग्लैंड के 5 मुकाबलों में महज 2 अंक हैं. इंग्लिश टीम को अब तक 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही.

वहीं साउथ अफ्रीकी टीम अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है. साउथ अफ्रीका के 6 मुकाबलों में 10 अंक है. हालांकि भारतीय टीम के भी 10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम शीर्ष पर कायम है. अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष पर कायम हो जाएगी.

calender
28 October 2023, 10:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो