Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच कल होगा एशिया कप का महामुकाबला, जानें कैसी होगी संभावित प्लेइंग इलेवेन

Asia Cup 2023: एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच कैंडी के पल्लेकेल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के प्लेइंग इलेवेन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

हाइलाइट

  • 30 अगस्त से हुआ था एशिया कप 2023 का आगाज़.
  • जीत के साथ पाकिस्तान ने किया सफर की शुरूआत.
  • कल भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा महामुकाबला.

Asia Cup 2023 IND vs PAK: 30 अगस्त को नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुलतान में खेले गए मुकाबले के साथ एशिया कप 2023 का आगाज़ हो चुका है. एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 238 रनों से नेपाल को हराकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को बांग्लादेश और गत साल की चैंपियन श्रीलंका के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 42.4 ओवर में 10 विकेट पर केवल 164 रन ही बना पाई. वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी श्रीलंका की टीम ने पांच विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

दो सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह महामुकाबला कैंडी के पल्लेकेल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के प्लेइंग इलेवेन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं विराट कोहली तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में ही खेलेंगे.  

गौरतलब है कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2023 एशिया कप में किंग कोहली चार नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, अब मैच से पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन और बैटिंग क्रम लगभग साफ हो गया है.

IND vs PAK: संभावित प्लेइंग XI

IND: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

PAK: फखर जमां, इमाम-उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी/मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ़, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज.

calender
01 September 2023, 05:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो