विश्व कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

Women T20 World Cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 34 मुकाबले हुए हैं, जिनमे से सात भारत जबकि 25 में कंगारुओं ने बाजी मारी है. एक मैच बेनतीजा रहा है. एक टाई पर जाकर खत्म हुआ. मैच का लाइव टेलिकास्ट शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

calender

Women T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को यदि विमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बराकरार रखना है तो उसे आज ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर वापसी की.

श्रीलंका को भारत ने 82 रन से हराया जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी सबसे बड़ी जीत है. इससे भारत का रनरेट भी निगेटिव से पॉजिटिव हो गया और अंतिम चार में पहुंचने की संभावना भी प्रबल हुई.

तीन टीम में टक्कर

ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंक है और उसका नेट रनरेट प्लस 2.786 है. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया है जबकि बाकी स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दौड़ में है. भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है.

नेट रन रेट पर टिक जाएगी सारी लड़ाई

भारत के चार अंक हैं और उसे नॉकआउट में प्रवेश के लिए जीत की जरूरत है क्योंकि न्यूजीलैंड को अभी एक मैच और खेलना है और वो छह अंक लेकर अंतिम चार में पहुंच सकता है. ऐसे में बात नेट रनरेट पर आ जाएगी. भारत का नेट रनरेट इस समय प्लस 0.567 है जबकि न्यूजीलैंड का माइनस 0.050 है. पाकिस्तान के तीन मैचों में दो अंक हैं.

अगर वे आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है और भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो सभी टीमों के चार चार अंक होंगे और तब भी नेट रनरेट पर बात आएगी. इसलिए भारतीय टीम को न सिर्फ जीतना है बल्कि बड़े अंतर से भी जीतना है. First Updated : Sunday, 13 October 2024