IND Vs AUS 4th T20I: रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20 मैच खेला जाएगा, जानें पिच रिपोर्ट

IND Vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (1 दिसंबर)को है. मैच शाम 7 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा.

JBT Desk
JBT Desk

हाइलाइट

  • रायपुर के स्टेडियम में गेंदबाजों को मिलेगी मदद

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  T20 का चौथा  मुकाबला आज (1 दिसंबर ) को खेला जायेगा. T20 का ये मैच शाम को 7 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा. सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जहां बाजी मारी. वहीं, तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ले जीता. इंडिया को तीसरे T20 मैच में हार का सामना करना पढ़ा था.  भारत ने  इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे. वहीं जवाब में 5 विकेट रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत हांसिल कर ली थी. पांच मैचों की सीरीज में मेन इन ब्लू 2-1 से आगे है. 

कब और कहां खेला जाएगा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर  में खेला जाएगा. बता दें कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला जाएगा. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20 पिच रिपोर्ट 
रायपुर के स्टेडियम में अब तक सिर्फ 1 वनडे मैच खेला गया है. और उस मैच में न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. साथ ही इस मैदान में 6 IPL मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने एक बार ही 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस पीच पर गेंदबाजों को पूरी मदद मिलने की उम्मीद है. वहीं दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है. ओस के वजह से बॉलिंग करना मुश्किल होता है. इस मैच में टॉस अहम होगा.

ऐसे देखें फ्री में मैच? 
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर किया जा रहा है. वहीं, डीडी फ्री डिश का इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर मुफ्त में मैच देख सकते हैं. वहीं, आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं, जो बिल्कुल मुफ्त है।

T20 के लिए भारत की टीम 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर  (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

T20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन 
 

calender
01 December 2023, 11:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो